...

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेता रावेन शाह के साथ सी ई ओ पवार नवजीवन ने किया दुर्व्यवहार

सिवनी जिला पंचायत में जबसे सी ई ओ के पद पर पवार नवजीवन पदस्थ हुए है तब से ही वह विवादित है।ताजा मामला गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रवक्ता रहे रावेन शाह से जुड़ा है।बताया जाता है की पवार नवजीवन ने अपने कार्यालय में रावेन शाह के साथ अभद्रता किया जिससे आहत होकर रावेन शाह ने पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन से शिकायत करते हुए कहा की वह जनजाति वर्ग से आता है जिसके कारण सी ई ओ ने उसके साथ जानबूझकर जातिगत रूप से दुर्भावना रखते हुये कार्यालय में सार्वजनिक रूप से अमर्यादित भाषा का उपयोग कर अपमानित किया।  रावेन शाह ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा की 

 मेरी पत्नि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ललिता उईके है और मै गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सिवनी का जिला प्रवक्ता हूं। इस आधार पर पूर्व में जिला पंचायत सीईओ पवार नवजीवन विजय के साथ भेंटवार्ता भी हुई थी।जिसमें चर्चा के दौरान नाम व जातिगत सामाजिक रूप से परिचय भी हुआ है। वहीं चर्चा के दौरान जिला पंचायत सीईओ शपवार नवजीवन विजय  द्वारा यह भी कहा गया था कि सिवनी जिले में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का अच्छा वर्चस्व है और आदिवासी समाज का प्रतिनिधित्व रावेन शाह उईके आप कर रहे है यह अच्छी बात है। इस तरह से जिला पंचायत सीईओ पवार नवजीवन विजय उन्हे अच्छी तरह से जानते थे कि मैं रावेन शाह उईके आदिवासी समाज से आता हूं एवं जनजाति वर्ग से हूं व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का जिला प्रवक्ता हूं साथ ही जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ललिता उईके मेरी पत्नि है। 

गोंगपा जिला प्रवक्ता रावेन शाह उईके ने आगे बताया कि दिनांक 20 दिसंबर 2023 को समय लगभग 2.50 बजे से 3.50 बजे के बीच की बात है मैं क्षेत्रीय जनसमस्याओं का समाधान कराने के लिये जिला पंचायत कार्यालय सिवनी गया था। इस दौरान मैं जिला पंचायत सीईओ  पवार नवजीवन विजय के कक्ष में भी गया तब  भ्रत्य द्वारा गेट खोला गया उसके बाद जैसे ही प्रवेश किया समस्या सुने बिना ही मुझे देखते ही जिला पंचायत सीईओ  पवार नवजीवन विजय ने 

घूरकर देखते हुये बिना किसी कारण के ललकारते हुये कहा कि तुम चश्मा लगाकर कैसे अंदर आ गये हो तुम्हे अक्ल नहीं है। इसके साथ ही कहा कि बत्तमीज कहीं के, तुम कैसे अंदर आये चिल्लाते हुये सार्वजनिक रूप से अपमानित किया। उस दौरान उनके कक्ष में जिला पंचायत कार्यालय के 8 से 10 लगभग कर्मचारी व जिला पंचायत सदस्य सभापति घनश्याम सनोडिया जी बैठे हुये थे। 

गोंगपा जिला प्रवक्ता रावेन शाह उईके ने बताया कि जिला पंचायत सीईओ  पवार नवजीवन विजय  ने यह भी कहा कि मैं अभी तुमको छोड़ रहा हूं नही ंतो तुम्हे बताता कि मैं क्या कर सकता हूं। इस तरह से मुझे धमकी भी दिया। मैं जनजाति वर्ग में आता हूं आदिवासी समाज का प्रतिनिधित्व करता हूं यह बात जिला पंचायत सीईओ पवार नवजीवन विजय अच्छी तरह से जानते है क्योंकि उनसे मेरा पूर्व में भी परिचय एवं भेंट मुलाकात हो चुकी है इसके बाद भी उन्होंने जानबूझकर मुझे जातिगत रूप से दुर्भावना रखते हुये सार्वजनिक रूप से अपमानित करने का कार्य किया है इससे मेरी मानसिक व सामाजिक छबि खराब हुई है। जिला 

पंचायत सीईओ पवार नवजीवन विजय पर अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम एवं मानव अधिकार अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही करने हेतु पुलिस प्रशासन व जिला कलेक्टर मेरे द्वारा आवेदन दिया गया है। 

गोंगपा जिला प्रवक्ता रावेन शाह उईके ने आगे बताया कि इस संबंध में जब मैं शिकायत लेकर कानूनी कार्यवाही कराने अजाक थाना सिवनी गया तो वहां पर अजाक थाना प्रभारी ने प्रकरण दर्ज करने के साथ साथ आवेदन लेने से ही इंकार कर दिया। जिससे मुझे व अनुसूचित जनजाति वर्ग को प्रदत्त संवैधानिक अधिकार एवं मौलिक अधिकार का भी हनन किया गया है। 

गोंगपा जिला प्रवक्ता रावेन शाह उईके ने बताया कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला पदाधिकारियों सहित पंचायत के जनप्रतिनिधियों से इस संबंध में आगे चर्चा की जायेगी। वहीं जिला पंचायत सीईओ के 

द्वारा किये गये जातिगत आधार पर दुर्भावनापूर्वक कृत्य को लेकर आगामी समय में संगठन के निर्णय के बाद जिला पंचायत सीईओ के विरूद्ध मोर्चा खोलकर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।