...

सांसद प्रतिनिधि के पद से संजीव मिश्रा और दिलीप अग्रवाल ने दिया इस्तीफा--

विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के भीतर दिनेश राय मुनमुन को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर मूल भाजपा के कार्यकर्ता है पदाधिकारी नाराज बताएं जा रहे हैं । दिनेश राय मुनमुन को टिकट मिलने के बाद सिवनी  के कई मूल भाजपा कार्यकर्ताओ और पदाधिकारीयो ने दिनेश राय  के जनसंपर्क के कार्यक्रम से भी पूरी तरह से दूरियां बना लिया है। चुनावी सरगर्मी के दौरान आज बालाघाट संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉक्टर ढाल सिंह बिसेन के प्रतिनिधि संजीव मिश्रा और दिलीप अग्रवाल  ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया जो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। संजू मिश्रा और दिलीप अग्रवाल का इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब सिवनी विधानसभा क्षेत्र में दिनेश राय मुनमुन को टिकट दिए जाने के बाद मूल भाजपा के कई कार्यकर्ताओं और वरिष्ट भाजपा नेताओं ने दूरियां बनाया है। सांसद के दोनों प्रतिनिधियों के इस्तीफे की असली वजह क्या है यह तो वे ही जाने लेकिन राजनेतिक गलियारों में इसे मुनमुन राय को मिली टिकिट से जोड़कर देखा जा रहा है।       प्रहलाद पटेल के करीबी भी रहे है संजीव मिश्रा--- सांसद प्रतिनिधि के पद से इस्तीफा देने वाले संजीव मिश्रा केबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल के भी करीबी रहे है। चुनाव के दौरान संजीव मिश्रा और दिलीप बघेल के द्वारा सांसद प्रतिनिधि के पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद लोगो के भीतर चर्चा है की अभी तो यह ट्रेलर है पूरी पिक्चर  तो अभी बाकी है। गौरतलब है कि जब दिनेश राय मुनमुन  को सिवनी विधानसभा से टिकट मिली थी तब उनके स्वागत कार्यक्रम में मूल भाजपा के अधिकांश पदाधिकारी और कार्यकर्ता नदारत  थे जिनमें संजू मिश्रा और दिलीप अग्रवाल जैसे वरिष्ठ नेता भी शामिल थे जिन्होंने सांसद प्रतिनिधि के पद से इस्तीफा दे दिया है।