...

सागौन तस्कर हथियार लहराते हुए भागे


वन विभाग ने हाइवे से जप्त किया सागौन से भरा ट्रक
सिवनी जिले में सागौन तस्करो के इतने हौसले बढ़े हुए है कि वह धारदार हथियार लेकर तस्करी करते है और यदि कोई उन्हें रोकने का प्रयास करता है तो वह हथियार लहराते हुए भाग जाते है ऐसा ही कुछ नेशनल हाइवे 44 से लगे घोघरी गांव के जंगल में हुआ जहा छपारा वन विभाग की टीम ने सागौन तस्करी के मामले में एक ट्रक को पकड़ा तब वहा मौजूद तस्कर हाथ में हथियार लहराकर वन विभाग के अधिकारियों को चकमा देकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अुनसार वन परिक्षेत्र छपारा की पश्चिम बीट के जंगल में कूप कटाई का सागौन कटा हुआ रखा हुआ था जिसे तस्कर ट्रक में लोड कर योजना बाद तरीके से ले जाने की तैयारी पर थे. मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने दबिश दिया बताया जाता है कि वन विभाग की टीम को देखकर आरोपी हाथ में हथियार लेकर वहा से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। ट्रक में लगभग  20 नग सागौन के ल_े लोड मिले जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 81 हजार 735 रुपए बताई जा रही है। वन विभाग अमले ने अज्ञात तस्करों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर तलाशी प्रारंभ कर दिया बताया जाता है कि इस कार्यवाही में वन रक्षक निरंजन मर्सकोले की मुखबिरी के कारण ही सफलता मिली। चर्चा है कि यदि वन विभाग अमला आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाता है तो कई चेहरे बेनकाब हो सकते है वन विभाग की इस कार्यवाही में सहायक परिक्षेत्र अधिकारी संजय जयसवाल, वनपाल चंद्र विनय सिंह, शकीरा अब्बास खान, वनरक्षक निरंजन मर्सकोले, वनरक्षक कृष्ण कुमार, वनपाल संतोष विश्वकर्मा, वनरक्षक बसंत धुर्वे, स्थाई कर्मचारी ओमशंकर यादव, सुरक्षा श्रमिक अमरचंद भलावी, सुरक्षा श्रमिक रिमलाल उइके सुरक्षा श्रमिक मौजूद रहे जिनकी कड़ी मशक्कत से सागौन तस्करी के मामले में ट्रक जप्त किया गया है गौरतलब है कि लगभग 04 दिन पहले बरघाट परिक्षेत्र की पखारा बीट से भी अवैध कटाई करने वाली एक गैंग को वन विभाग अमला पकड़ चुका है तब वन विभाग ने एक आयशर ट्रक, एक बोलेरो वाहन एवं एक आॢटका सहित कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
ट्रक में लिखा है सूर्यवंशी ब्रदर्स
बताया जाता है कि वन विभाग अमले ने जिस ट्रक को सागौन के साथ जप्त किया उसमें सूर्यवंशी ब्रदर्स लिखा हुआ है जिसका मालिका बरघाट निवासी बताया जा रहा है। जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है कि आखिर उक्त ट्रक में कौन-कौन शामिल था।