...

शादी और नौकरी का झांसा देकर युवक ने रिटायर्ड अधीक्षक को 27 लाख से ठगा -----

- डूंडा सिवनी थाने में एफ आई आर दर्ज-------बालाघाट जिले के एक युवक ने गोंडवाना आदिवासी मैरिज ग्रुप से पहले युवती के परिजनों से संपर्क बढ़ाया और शादी व नौकरी का झांसा देकर परिजनों से 27 लाख की ठगी कर लिया जिसकी रिपोर्ट डूंडा सिवनी थाने में दर्ज कराई गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार डूंडा सिवनी थाना क्षेत्र के चंद्र प्रभा नगर निवासी एक युवती अपनी बहन के साथ डूंडा सिवनी थाना पहुंची और पुलिस को जानकारी देते हुए बताया की उसने बी.एस.सी. फाईनल एवं जी.एन.एम. तक पढ़ाई किया है। युवती ने बताया की परिजन मेरी शादी के लिये रिश्ते देख रहे है तो वह सोशल मीडिया फेसबुक पर गोंडवाना आदिवासी मैरिज ग्रुप से जुड़ गई  अपना बायोडाटा डाल दिय जिसके बाद शादी से संबंधित बात करने के लिये एक व्यक्ति ने मेरे पास फोन किया जिसने अपना नाम सूरज तेकाम निवासी उकवा जिला बालाघाट का होना बताया। युवक ने बताया की वह एवं व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर में नौकरी करता है।  25 अक्टूबर 2023 को दोपहर 11.30 बजे सूरज तेकाम युवती के  परिवार वालों से मिलने के लिये उसके घर  घर टैगोर वार्ड पहुंचा तब सूरज तेकाम ने युवती की मां से बोला कि आपकी छोटी बेटी को व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर में कम्प्यूटर आपरेटर की नौकरी लगवा दूँगा जिसके लिए  - (दस लाख रुपये उच्च अधिकारियों को देना पड़ेगा। युवक की बातो पर विश्वास करते हुए युवती की मां ने उससे कहा की मेरे बड़े दामाद विजेन्द्र सिंह उईके एवं भतीजा सागर मरकाम की भी नौकरी लगावा दो ।तब सूरज तेकाम ने कहा कि प्रत्येक के दस-दस लाख रुपये देना पड़ेगा तब युवती की मां सूरज तेकाम के झासे आ गई । महिला ने अपनी पुत्री  के नाम पर  दस लाख रुपये , दामांद के नाम पर 05 लाख  रुपये एवं मामा के लड़के सागर के नाम पर 5 लाख रुपये  कुल बीस लाख रुपये ऑन लाइन सूरज के मित्र  प्रकाश बड़पात्रे के मो.नं. पर एवं स्वयं के मोबाईल नम्बर पर आनलाईन डलवाया ।                बोलेरो फाइनेंस के नाम से भी लिए पैसे----------- पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया की सूरज नामक युवक ने उसकी मां को भरोसे में  बुलेरो महेन्द्रा कंपनी सिवनी से फायनेंस करवाने के लिए ढाई लाख रूपये लिया और बोला कि मेराजबलपुर में प्लाट है जिसे बेचने के बाद पैसा दे दूंगा ।

प्लॉट खरीदने के नाम से भी लिया पैसा ------ बताया जाता है की सूरज ने युवती की मां को अपनी बातो पर इतना फंसा लिया था की युवती की मां उसकी हर बात मानने लगी थी जिसका युवक पूराफायदा उठाता था। बताया जाता है की एक दिन युवक ने युवती की  मां से कहा की बिरसा बालाघाट में 1500 वर्गफिट का एक प्लॉट है जिसे मैं 5,69,000/- में ले रहा हूं जिसकी रजिस्ट्री आपकी पुत्री के नाम करूंगा रजिस्ट्री के लिए आप मुझे 5 लाख रूपये दे दीजिए तब युवती की मां ने उसे 05 लाख रूपये दे दिये। लेकिन सूरजलाल तेकाम ने प्लाट की रजिस्ट्री स्वंय के नाम कराया।        बाद में पैसे के लिए झुलाते रहा युवक------ युवती की मां ने युवक की बातो पर भरोसा करते हुए लगभग 27 लाख रुपिया दे दिया लेकिन युवक ने ना तो नौकरी लगवाया और ना ही पैसे वापिस किए तब युवती के परिजनों ने उससे पैसे मांगना शुरू किया तो पहले वह आज देता हूं कल देता हूं कहते रहा फिर उसने फोन उठाना बंद कर दिया।              युवक ने कही और कर लिया विवाह------- बताया जाता है की पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया की जब उन्होंने युवक के बारे में पता लगाया तो पता चला की  सूरजलाल तेकाम  निवासी लीलामेटा तह. परसवाडा जिला बालाघाट का रहने वाला है और उसने  03 मई 2024 को ग्राम पीसाझोडी तह. घोडाडोंगरी जिला बैतूल की रहने वाली एक युवती से शादी कर लिया है। तब युवती के परिजन समझ गए की वह ठगी का शिकार हो गए तब युवती थाना पहुंची। बताया जाता है की युवती की मां आदिवासी हास्टल अधीक्षिका के पद से रिटायर्ड हुई है जिसके  रिटायर्टमेंट का पैसा और उसकी बहन के जेवर गिरवी रखकर सूरजलाल तेकाम को लगभग 70 लाख ऑन लाइन दिए थे। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच में ले लिया।