शिक्षक पुत्रों का कारनामा, छात्राओं की बनाया अश्लील वीडियो अब तक नहीं हुई कार्रवाही
सिवनी महाकौशल 11 जुलाई 2023
शिक्षक बच्चो को नैतिकता और इंसानियत का पाठ पढ़ाते है और बच्चो को जीवन भर सच का साथ देने का उपदेश देते है लेकिन कुछ ऐसे भी शिक्षक होते है जो अपने घर के बच्चो को ही नैतिकता का पाठ पढ़ाना भूल जाते है ऐसा ही कुछ सिवनी मुख्यालय में हो रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिवनी के कुछ संभ्रांत परिवार जिसमे से दो परिवार के मुखिया शिक्षक है उनके लडको ने सिवनी की ही कुछ छात्राओं की फोटो और वीडियो इंस्ट्राग्राम से निकालकर उसे एडिट करते हुए अश्लील वीडियो/ फोटो बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। चर्चा तो यह भी है की उक्त युवक संबंधित छात्राओं को ब्लैकमेल भी कर रहे थे।
बताया जाता है कि कुछ छात्राओं ने अपने परिजनों से इसकी शिकायत भी किया लेकिन लोक लाज की डर से छात्राओं के परिजन अब तक सामने नहीं आए लेकिन उक्त युवकों में से एक युवक के पिता ने अपने पुत्र को बचाने के लिए कोतवाली पुलिस को एक आवेदन अवश्य दिया जिसमे उसने एक शिक्षक के पुत्र के नाम का उल्लेख किया है जो पुलिस की जांच के लिए पर्याप्त आधार हो सकता है।
दहश्त में है छात्राओं के परिजन
इस पूरे मामले में सबसे ज्यादा दहशत में उन छात्राओं के परिजन है जिनके अश्लील फोटो और वीडियो सिवनी के कुछ धनाढ्य लोगों के युवकों ने बनाए हुए हैं। छात्राओं के परिजनों की दहशत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि समाचार लिखे जाने तक कोई भी परिजन थाना नहीं पहुंचा था और ना ही शिकायत दर्ज कराया था हालांकि एक युवक के पिता ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए आवेदन अवश्य दिया यदि कोतवाली पुलिस उक्त व्यक्ति के आवेदन की जांच करते हुए वीडियो की जांच करें और वीडियो में दिखने वाली छात्राओं के परिजनों से और छात्राओं से बयान ले तो परत दर परत खुल सकती है। हालांकि सूत्र बताते हैं कि जिन युवकों के नाम सामने आ रहे हैं उन युवकों में से कुछ के परिजनों के उच्च स्तरीय राजनीतिक पकड़ है जिसके चलते वह पूरे मामले को दबाने का प्रयास भी कर रहे हैं यही कारण है कि आवेदन दिए लगभग 24 घंटे हो गए बावजूद इसके इस पूरे मामले की जांच प्रारंभ नहीं हो पाई है।
काली चौक के एक शिक्षक पुत्र का नाम भी आ रहा सामने
आवेदन के बाद कोतवाली पुलिस कब तक जांच करती है यह तो आने वाला समय बताएगा लेकिन इस पूरे मामले में काली चौक निवासी एक शिक्षक के पुत्र का नाम भी सामने आ रहा है। बताया जाता है कि उक्त शिक्षक की राजनीतिक पकड़ भी है जिसके चलते वह इस पूरे मामले को दबाने के लिए सक्रिय भी नजर आने लगे हैं। हालांकि समाचार लिखे जाने तक उक्त शासकीय शिक्षक के पुत्र के नाम का खुलासा नहीं हुआ था लेकिन चर्चा है कि यदि पुलिस शिक्षक के फोन नंबर की जांच करें तो पता चल जाएगा कि उन्होंने घटना उजागर होने के बाद किन किन राजनीतिक लोगों से संपर्क साधा था और अपने पुत्र को बचाने के लिए किन-किन लोगों से दबाव बनाने का प्रयास किया था।
बारापत्थर के युवक के पिता ने जांच के लिए दिया है आवेदन
इस पूरे मामले में सूत्र बताते हैं कि कुछ युवकों के परिजन मामले को दबाने सक्रिय भी हो गए है। हालांकि जिन युवकों के नाम सामने आ रहे है उनमें से एक युवक के पिता ने कोतवाली में आवेदन दिया है। सूत्र बताते है की टूटी पुलिया के पास बारापत्थर निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली सिवनी में आवेदन देते हुए बताया कि उसके पुत्र के मोबाइल नंबर 70******12 पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म स्नैपचेट पर सुशोभित (परिवर्तित नाम) के द्वारा कुछ आपत्तिजनक फोटो भेजे गए थे तब मेरे पुत्र ने सुशोभित (परिवर्तित नाम) को इस तरह की फोटो भेजने से मना किया गया था। आवेदन देने वाले व्यक्ति ने यह भी कहा की मेरे पुत्र ने 09 जुलाई को मुझे घटना की जानकारी दिया जिसके बाद मैने पुलिस को जानकारी देना उचित समझा। बताया जाता है की यदि पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेती है तो कुछ और नाम सामने आ सकते है।