...

सीखो कमाओ योजना में शामिल युवाओं व युवतियों को सीखने के एवज में सरकार देगी आर्थिक मदद

सिवनी महाकौशल। मध्यप्रदेश सरकार ने सीखो-कमाओ योजना शुरू किया है जिसके तहत 18 से 29 वर्ष आयु के युवक-युवती  प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार पा सकते है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दिशा में काम प्रारंभ करते हुए 4 जुलाई से योजना का शुभारंभ कर दिया। इस वर्ष 1 लाख युवक-युवती को इस योजना का लाभ दिलाये जाने का प्रयास है। उक्ताशय की जानकारी आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा आयोजित प्रेस कान्फ्रेस के दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष आलोक दुबे, विधायक दिनेश राय मुनमुन, भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष युवराज अध्यक्ष, जिला भाजपा के महामंत्री अजय डागोरिया ने प्रेस से रूबरू होते हुए जानकारी दिया। बताया जाता है कि 15 जुलाई से योजना के तहत प्रशिक्षण के लिए युवा युवतियो की आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होगी। वहीं 1 अगस्त 2023 से विभिन्न प्रतिष्ठानों में युवाओं का प्रशिक्षण प्रारंभ होगा। बताया जाता है कि उक्त योजना का लाभ 12वीं उत्तीर्ण, आईटीआई उत्तीर्ण, डिप्लोमा एवं स्नातक या उच्च शिक्षा वाले युवक-युवती उठा सकते है। इसके लिए बकायदा सरकार के द्वारा स्टाईफंड निर्धारित किया गया है जिसमें 12वीं उत्तीर्ण को 8 हजार रू., आईटीआई उत्तीर्ण को 8500 रू., डिप्लोमा उत्तीर्ण को 9 हजार रू. एवं स्नातक व उच्च शिक्षा वालो को 10 हजार रू. दिया जायेगा जिसमें 25 प्रतिशत राशि संबंधित प्रतिष्ठान देंगे एवं 75 प्रतिशत की राशि राज्य शासन के द्वारा प्रदान किया जायेगा। बताया जाता है कि इस योजना के लिए ऐसे प्रतिष्ठान पात्र होंगे जो औद्योगिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान हो, जिनके पास पेन और जीएसटी पंजीयन हो। भाजपा नेताओं ने उम्मीद जताई है कि उक्त योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा युवा लाभ उठा सकते हैं। इस दौरान मीडिया के लोगों ने कहा कि कई ऐसे शैक्षणिक संस्थान चल रहे है जो बच्चों को डिग्री डिप्लोमा तो दे देते हैं लेकिन उन्हें प्रेक्टिकल अनुभव नहीं होता। जब वह उक्त योजना का लाभ लेने के लिए प्रतिष्ठान में जाते हैं तो इन्टरव्यू में ही फेल हो जाते हैं ऐसे में उनका तो नुकसान होगा। शासन और प्रशासन ऐसे संस्थानों की तरफ ध्यान क्यों नहीं देता जो पैसे लेकर डिग्री और डिप्लोमा वितरित कर रहे हैं। तब भाजपा नेताओं ने कहा कि आपने इस विषय की तरफ हमारा ध्यान दिलाया हम इसे संज्ञान में अवश्य लेंगे।