...

सोशल मीडिया के माध्यम से धार्मिक भावनाएं भडक़ाने वाले तीन युवकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

सिवनी महाकौशल। इन दिनों कुछ युवाओं के भीतर धार्मिक कट्टरता इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि वह अब एक दूसरे के धर्म को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। बताया जाता है कि बरघाट क्षेत्र के तीन युवकों ने इंस्टाग्राम के माध्यम से धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर धार्मिक माहौल बिगाडऩे का प्रयास किया जिनके विरूद्ध बरघाट पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरघाट थाने में आवेदन देते हुए बरघाट निवासी तनवीर खान ने पुलिस का ध्यान आकर्षित कराते हुए उन्हें बताया कि ऋषभ ठाकरे ने अपनी इंस्टाग्राम की आईडी से स्टोरी डाली है जिसमें इस्लाम धर्म को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई है और आपत्तिजनक शब्दो का उपयोग किया गया है। वहीं ऋषभ ठाकरे के द्वारा मानेगांव कला निवासी बॉबी ठाकुर के इन्स्टाग्राम को टैग किया गया है जिसमें बॉबी ठाकुर के द्वारा भी आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है इसके अलावा बरघाट निवासी नमन श्रीवास के द्वारा भी आपत्तिजनक पोस्ट डालकर धार्मिक भावनाओ को भडक़ाने का प्रयास किया गया है जिसके बाद पुलिस ने नमन पिता हरिप्रसाद श्रीवास निवासी बरघाट, ऋषभ ठाकरे निवासी लालबर्रा बालाघाट एवं बाबी पवार निवासी धपारा थाना अरी के विरूद्ध धारा 153 ए, 295 के तहत मामला पंजीबद्ध किया।