...

वर्षा राय की मौत के लिए जिम्मेदार नंद संगीता राय और ससुर कृष्णगोपाल राय अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर

सिवनी जिले में कई ऐसे थाना क्षेत्र है जहां की पुलिस की निष्क्रियता के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद है। बताया जाता है की कुछ जगह पुलिस की निष्क्रियता के चलते पुलिस की छवि भी धूमिल हो रही है ऐसा ही कुछ पलारी थाना क्षेत्र में भी हो रहा है जहां की पुलिस एक विवाहिता की मौत के लिए जिम्मेदार उसके ससुर और नंद को गिरफ्तार करने में नाकाम है जबकि उक्त दोनों कोई आदतन अपराधी नहीं है। बावजूद इसके एफ आई आर के दस दिन बीत जाने के बाद भी गिरफ्तारी ना होना पलारी पुलिस की निष्क्रियता दर्शाता है। उल्लेखनीय है की पलारी पुलिस चौकी क्षेत्र की 33 वर्षीय महिला वर्षा राय ने 08 मई को सास राधा बाई राय, ससुर कृष्णगोपाल राय और नन्द संगीता राय की प्रताडऩा से तंग आकर फिनायल पी लिया  था जिसकी नागपुर में 12 मई को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में 29 मई को पलारी  पुलिस ने आरोपी सास राधा बाई राय, ससुर कृष्णगोपाल राय और नन्द संगीता राय के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करते हुए दूसरे दिन  सास राधा राय को गिरफ्तार कर लिया था जबकि मृतिका का ससुर कृष्ण गोपाल राय और उसकी नंद संगीता राय तभी से फरार है। सूत्र बताते है की मृतिका की सास बीमार थी जिसके चलते उसकी गिरफ्तारी के बाद माननीय न्यायलय ने उसे जमानत दे दिया जिसके बाद मृतिका की नंद संगीता राय की भी जमानत लगाई गई थी लेकिन उसे जमानत नही मिल पाई।

थाना प्रभारी को नही लगता फोन

 पलारी पुलिस चौकी प्रभारी के पद पर राजेश शर्मा पदस्थ हैं इस संबंध में जानकारी के लिए उनके दो शासकीय नंबर पर लगभग एक दर्जन बार फोन लगाया गया लेकिन उन्हें फोन लगा ही नहीं जिससे यह पता नहीं चल सका की आखिर पलारी पुलिस नंद और ससुर को क्यों गिरफ्तार नही कर पाई। वैसे वर्षा राय की मौत के लिए जिस तरह से उसकी नंद संगीता राय और ससुर कृष्णगोपाल राय पिछले 10 दिनों से फरार चल रहे हैं उसके बाद क्षेत्र में चर्चा चल रही है कि जब एक महिला और एक पुरुष पुलिस गिरफ्त से बाहर हो सकते हैं तो यदि क्षेत्र के आदतन अपराधी कोई बड़ी घटना कारित कर दें तो पुलिस उन्हें कई महीनो तक ढूंढ ही नहीं पाएगी। प्रश्न यह होता है कि क्या पलारी पुलिस वर्षा राय की मौत के लिए जिम्मेदार उसके ससुर और नंद को जमानत के लिए पूरा मौका दे रही है और यदि ऐसा नहीं है तो फिर पुलिस सक्रियता दिखाते हुए 10 दिन से फरार चल रहे ससुर और नंद को क्यों गिरफ्तार नही कर पा रही।