...

छिंदवाड़ा के 110 प्रतभिाशाली क्रिकेट खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित

जिला क्रिकेट संघ के सचिव आशीष त्रिपाठी के मार्गदर्शन में स्थानीय इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान में 10 जून से चल रही अंडर 13 और अंडर 15 क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह व पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम स्थानीय इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान में संपन्न हुआ। इसमें 110 युवा खिलाडियों को सम्‍मान‍ित किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोहित, राहुल द्विवेदी, उज्ज्वल सूर्यवंशी, पवन ओक्टे, प्रबल सक्सेना, उत्सव बैरागी, अभिषेक वर्मा, प्राचार्य ज्ञान गंगा स्कूल जयेश डबली, राजू माहोरे, असलम खान, विनोद जोशी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन क्रिकेट कोच श्रांत चंदेल ने किया। अंडर 13 का फाइनल मैच हनी एकादश व एकलव्य एकादश के मध्य खेला गया, जिसे एकलव्य एकादश ने 10 विकेट से जीतकर खिताब अपने नाम किया। वहीं अंडर 15 का फाइनल मैच युग एकादश व कृष्णा एकादश के मध्य खेला गया, जिसे युग एकादश ने 5 विकेट से जीतकर खिताब अपने नाम किया। अंडर 13 की विजेता एकलव्य एकादश व उपविजेता टीम हनी एकादश, साथ ही अंडर 15 की विजेता युग एकादश व उपविजेता कृष्णा एकादश के सभी खिलाड़ियों को ट्राफी व मैडल अतिथियों के हाथों देकर सम्मानित किया गया।

अंडर 13 में मैन आफ द मैच मिहान यादव, राजवीर मेघे, एकलव्य चंद्रवंशी युवराज सिंह चौहान और मैन ऑफ द टूर्नामेंट अथर्व पांडे रहे।शाअर्धशतक अवार्ड, अथर्व पांडे, तेजस फ़ल्के को मिला।आकर्षक पारी राजवीर मेघे और अविरल मिश्रा को मिला। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मिहान यादव, बेस्ट विकेटकीपर हनी हिरकने को मिला। अंडर 15 मैन आफ द मैच युग डेहरिया, अनिरुद्ध सोनी, जय गूजर, हर्ष सूचक मैन आफ द टूर्नामेंट युग डेहरिया को मिला।