जनप्रतिनिधियों को दरकिनार कर अध्यक्ष पुत्र आशीष गोल्हानी वितरित कर रहे आयुष्मान कार्ड
आशीष गोल्हानी ने नगर परिषद को बनाया विवादों का घर
सिवनी महाकौशल 03 जुलाई 23
लखनादौन नगर परिषद में श्रीमती मीना बलराम गोल्हानी निर्दलीय चुनाव जीती थी जिन्होंने अध्यक्ष चुनाव के ठीक एक दिन पहले भाजपा का विश्वास जीता और भाजपा नेताओं के सहारे नगर परिषद की अध्यक्ष बन गई। श्रीमती मीना बलराम गोल्हानी के अध्यक्ष बनने के बाद लखनादौन नगर परिषद में उनके पुत्र आशीष गोल्हानी का एकतरफा कब्जा हो गया जो अपनी मां के मान सम्मान का ख्याल रखे बिना कई ऐसे कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं जिसकी आंच श्रीमती मीना गोल्हानी के ऊपर कभी ना कभी जरूर आयेगी।
बताया जाता है कि श्रीमती मीना और आशीष गोल्हानी की मनमर्जी के चलते अब लखनादौन नगर परिषद के भीतर भी बिखराव नजर आने लगा है जो कार्यक्रमों के दौरान दिखाई दे रहा है। बताया जाता है कि गत दिवस लखनादौन में राय स्मृति भवन में आयुष्मान वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। बताया जाता है कि उक्त कार्यक्रम में वार्ड पार्षद, अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड का वितरण करना था लेकिन उक्त कार्यक्रम में फूल माला पहनने और फोटो खिंचवाने के शौकीन आशीष गोल्हानी ने बाजी मारते हुए अध्यक्ष-उपाध्यक्ष और स्थानीय पार्षदो के बिना ही आयुष्मान कार्ड वितरण कर दिया जिसके बाद क्षेत्र में चर्चा चल रही है कि आखिर आशीष गोल्हानी क्या बताना चाहते हैं? चर्चा यह भी है कि आखिर आशीष गोल्हानी किस हैसियत से आयुष्मान कार्ड वितरण में पहुंचे थे जबकि उक्त कार्यक्रम में उनकी मां श्रीमती मीना बलराम गोल्हानी को पहुंचना था लेकिन उन्होंने नगर की प्रथम महिला नागरिक को ही कार्यक्रम में नहीं आने दिया और सारा श्रेय खुद ही लूटने लगे। कुल मिलाकर इन दिनों लखनादौन नगर परिषद आशीष गोल्हानी के इर्द-गिर्द ही घूम रही है जो लखनादौन नगर परिषद को विवादों का घर बना रहे हैं जिसकी तरफ भारतीय जनता पार्टी के उन नेताओं का ध्यान भी नहीं जाता जिन्होंने श्रीमती मीना बलराम गोल्हानी को नगर परिषद का अध्यक्ष बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।