...

जिला स्तरीय चैम्पियन ट्राफी फुटबाल प्रतियोगिता 09 जुलाई से पंजीबद्ध खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगें

जिला फुटबाल संघ सिवनी के द्वारा दिनांक 09 जुलाई से जिला स्तरीय चैम्पियन ट्राफी फुटबाल प्रतियोगिता प्रारंभ की जा रही है। इस वर्ष अंडर-17 तथा सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता एक साथ प्रारंभ होगी। सचिव ने बताया की दिनांक 07.06.23 को जारी कियें गये सरकुलर के अनुसार पंजीबद्ध क्लब की लीग बैसेस पर प्रतियोगिता खेली जायेंगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अंतिम तिथि 05 जुलाई नियत की गई है। जो भी क्लब इसमें भाग लेना चाहते है। खिलाडिय़ों का पंजीयन कराने के उपरांत प्रस्तुत सूची के अनुसार न्यूनतम 16 खिलाडिय़ों की टीम भाग ले सकेंगी। अंडर-17 में 01 जनवरी 2007 के पश्चात जन्म लेने वाले खिलाड़ी भाग ले सकेगें। अंडर-17 जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ साथ मूल कॉपी प्रस्तुत करना अनिवार्य रहेगा वही सीनियर वर्ग में खिलाडिय़ों को आधार कार्ड की छायाप्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य रहेगा। इस वर्ष जिले से फुटबाल के निर्णायकों की होने वाली परीक्षा में भी सम्मिलित कराया जायेगा। अन्य जानकारियों के लिए स्टेडियम पर प्रात: 07 से 09 बजे तक तथा सांय 05 बजे से सम्पर्क किया जा सकता है।
जिले में 253.0 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई
सिवनी। भू-अभिलेख कार्यालय सिवनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 1 जून 23 से 30 जून 23  तक 253.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।  विकासखंडवार वर्षा की प्राप्त जानकारी के अनुसार  30 जून तक विकासखंड सिवनी में 187.2 मि.मी, कुरई में 79.0  मि.मी., बरघाट में 198.0 मि.मी., केवलारी में 244.0 मि.मी., छपारा में 244.0  मि.मी., लखनादौन में 520.1 मि.मी., धनौरा में 220.6 मि.मी., घंसौर में 331.0 मि.मी. वर्षा, इस प्रकार कुल 2023.9 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। ज्ञात हो विगत वर्ष 30 जून 22 को कुल 1105.0  मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।