खेल

...

गजानंद स्पोर्टिंग क्लब ने 7 विकेट से जीता उड़ेपानी प्रीमियर लीग का फायनल

सचिन्द्र बंटू तिवारी बने मैन ऑफ द मैच
सिवनी मुख्यालय से चंद किलोमीटर दूरी पर स्थित उड़ेपानी क्षेत्र के जुझारू एवं सक्रिय युवा जोएब खान के मार्गदर्शन मे पहली बार दुधिया रोशनी में उड़ेपानी प्रीमियर लीग 2023 वेटरन्र्स क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका ताज सिवनी जिले की प्रख्यात क्रिकेट टीम गजानंद स्पोर्टिंग क्लब के सिर सजा जिन्होंने 7 विकेट से पैंथर क्लब को हराकर फायनल में कब्जा जमाया। प्रतियोगिता के संयोजक जोएब खान ने बताया कि उड़ेपानी प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला पैंथर क्लब और त्रह्यष् विल्स के मध्य खेला गया जिसमे पैंथर क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए पैंथर ने 10 ओवरों में  141/2 रन बनाये , जिसमे टीनू पन्द्रे ने सर्वाधिक 19 गेंद में 51 रन बनाए साथ ही हेमंत  ने 15 गेंद में 37 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम जीएससी विल्स ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया और फाइनल खिताब अपने नाम किया इस फाइनल मैच में  पैंथर टीम के पुष्पराज हिटलर सिंह ने 20 गेंदों में 45 रन बनाए वही जीएससी विल्स के  सचिन्द्र बंटू तिवारी ने 24 गेंद में 68 रनों की धुंआधार पारी खेली। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच सचिन्द्र बंटू तिवारी रहे। उल्लेखनीय है कि जीएससी क्लब ने सिवनी जिले में दुधिया रोशनी का टूर्नामेंट कराने का इतिहास रचा था और फिल्टर मैदान में हुए मुकाबले में जीएससी के खिलाडिय़ो ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए उक्त फायनल टीम के विजेता रही थी जिसने उड़ेपानी प्रीमियर लीग की ट्राफी भी अपने नाम किया।
जोएब खान ने बताया कि फायनल से पहले 4 जुलाई को उड़ेपानी प्रीमियर लीग में स््यक्र ब्लू एवं जीएससी विल्स के मध्य पहला सेमी फाइनल खेला गया टॉस जीतकर एसकेआर ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया  पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्लू ने 10 ओवर में  142/7 रन का लक्ष्य दिया , जिसमे संदीप ने 12 गेंद में 38  सर्वाधिक रन और जीत सिंह ने 8 गेंद में 22 रन बनाया। जीएससी विल्स के गेंदबाज गिल्ला सोनी ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीएससी विल्स ने यह मैच 3 विकेट से जीत लिया , जिसमे मनीष सोनी ने सर्वाधिक 18 गेंदों में 57 रन का योगदान दिया वही सन्देश पुष्पराज ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को फाइनल में जगह दिलाई , एसकेआर ब्लू के शोएब बाबू ही एक मात्र सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने कम रन देकर 2 विकेट झटके , राजा खान बरघाट ने भी अपने स्पेल में 3 विकेट झटके।  पहले सेमी फाइनल का मैन ऑफ द मैच मनीष सोनी रहे।
वहीं सेमी फाइनल मैच शाइनिंग स्टार व पैंथर क्लब टीम के मध्य खेला गया  टॉस जीतकर पहले पैंथर क्लब ने बल्लेबाजी का निर्णय लेते हुए 10 ओवरों में मात्र 101 रन बना पाई जिसमे हेमंत ठाकुर के सर्वाधिक 21 गेंदों में 38 रन शामिल थे  लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाइनिंग स्टार लक्ष्य का पीछा करने में असफल रही और यह मैच पैंथर क्लब ने जीता , जिसमे पैंथर के हेमंत ठाकुर ने मात्र 2 ओवर में मात्र 16 रन देकर 5 विकेट प्राप्त कर उड़ेपानी प्रीमियर लीग के फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच हेमंत ठाकुर रहे।
प्रतियोगिता संयोजक जोएब खान ने बताया कि इन सभी मैचों में मुख्य अतिथि के तौर पर जनपद सदस्य गीता उइके, कविता कुंजाम उड़ेपानी सरपंच, राजा बघेल, अतुल मालू ,आनन्द पंजवानी, रंजीत वासनिक उपस्थित रहे।

वहीं सेमीफाइनल व फाइनल मैचों में निर्णायक की भूमिका में शुभम सुनील सद्दाम व विज्जु रहे वही ऑनलाइन स्कोरर आदित्य शरणागत रहे । आयोजन समिति के संयोजक जोएब खान ने सभी क्रिकेट प्रेमी दर्शको, खिलाडिय़ो प्रशासनिक अधिकारियों, मीडियाकर्मियों सहित अन्य सहयोगियों के प्रति आभार जताते हुए विश्वास जताया है कि भविष्य में सभी के सहयोग से वृहद स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

ENG Vs AUS: उस्मान ख्वाजा ने उड़ा दी है इंग्लैंड के गेंदबाजों की नींद, एशेज में जमकर बोल रहा है बल्ला

वर्ल्ड कप 2023 में मोहाली को एक भी मैच की मेजबानी न मिलने का मुद्दा गरमाता जा रहा है। पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड के बड़े अधिकारियों को चिट्ठी भेजी। इस शिकायती पत्र में गुरमीत सिंह ने अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह से उन मानदंडों पर सवाल किए हैं, जिसके तहत मोहाली को वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाले शहरों की सूची से बाहर कर दिया गया।क्रिकेट विश्व कप 2023 की शुरुआत अहमदाबाद में पांच अक्टूबर से होने वाली है। बीसीसीआई प्रमुख को लिखे अपने पत्र में हेयर ने कहा कि पंजाब के पास सबसे अच्छा खेल बुनियादी ढांचा है। उन्होंने यह भी बताया कि मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम को दो विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबलों की मेजबानी करने का भी गौरव प्राप्त है।

वर्ल्ड कप शुरू होने से ठीक 100 दिन पहले आईसीसी ने बीसीसीआई के साथ मिलकर शेड्यूल जारी किया था। आयोजन स्थल में मोहाली का नाम न देखकर हर किसी को हैरानी हुई थी। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को छोड़कर, भारत को धर्मशाला में न्यूजीलैंड और लखनऊ में इंग्लैंड से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा, केवल दो टीमें जिन्होंने उन्हें 2019 विश्व कप में हार दी थी। इंग्लैंड के खिलाफ, भारत अपना एकमात्र लीग मैच चार साल पहले एजबेस्टन में हार गया था, इससे पहले ब्लैककैप्स ने मैनचेस्टर में सेमीफाइनल में 24 घंटे तक चले बारिश से प्रभावित मैच में 18 रन से जीत के साथ उसे बाहर कर दिया था।

2 ENG Vs AUS: उस्मान ख्वाजा ने उड़ा दी है इंग्लैंड के गेंदबाजों की नींद, एशेज में जमकर बोल रहा है बल्ला


इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेली जा रही एशेज 2023 सीरीज में कंगारू ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का बल्ला जमकर बोल रहा है. इस इंग्लिश समर में वह दोनों टीमों के बाकी खिलाड़ियों के मुकाबले काफी बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दिए हैं. एजबेस्टन टेस्ट के बाद लॉर्ड्स टेस्ट में भी उस्मान के बल्ले से टीम की दूसरी पारी में अर्धशतक देखने को मिला है.

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल जब बारिश की वजह से जल्द खत्म हो गया तो उस समय उस्मान ख्वाजा 58 रन बनाकर नाबाद खेल रहे थे. उनकी इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम की स्थिति दूसरे टेस्ट मैच में भी काफी मजबूत हो चुकी है. तीसरे दिन के अंत तक कंगारू टीम के पास 221 रनों की बढ़त हो गई थी.

उस्मान ख्वाजा के बल्ले से एशेज टेस्ट सीरीज 2023 के पहले मुकाबले में 141 और 65 रनों की पारी देखने को मिली थी. यह दोनों ही पारी ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए मैच में काफी अहम साबित हुई. ख्वाजा अब तक इस टेस्ट सीरीज में 4 पारियों में बल्लेबाजी कर चुके हैं, जिसमें वह 90 के अधिक के औसत के साथ 281 रन बना चुके हैं.

इस साल अब तक बना चुके 800 से ज्यादा रन

साल 2023 में उस्मान ख्वाजा का टेस्ट फॉर्मेट में प्रदर्शन देखा जाए तो वह अब तक काफी बेहतरीन देखने को मिला है. ख्वाजा ने इस साल खेले 8 मैचों में अब तक लगभग 68 के औसत से 822 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतकीय और 4 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं. ख्वाजा के लिए साल 2022 का साल अब तक उनके टेस्ट करियर का सबसे बेहतरीन साल रहा है. इसमें वह 11 मैचों में 67.50 के औसत से 1080 रन बनाने में कामयाब हुए थे, जिसमें 4 शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियां शामिल थी.