विथ कमलनाथ टीम की इंस्टा आईडी पर क्राईम ब्रांच भोपाल ने की एफआईआर दर्ज
छिंदवाडा महाकौशल। मध्यप्रदेश में चुनाव होना है जिसे देखते हुए भाजपा और कांग्रेस दोनो ही अपनी अपनी जीत के लिए रणनीति बना रही है। वर्तमान में सोशल मीडिया का दौर है और लोग सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार करने में ज्यादा विश्वास रख रहे हैं लेकिन यही प्रचार प्रसार अब उनके गले की फांस भी बनते जा रही है। बताया जाता है कि गत दिवस काईम ब्रांच पुलिस को अति. पुलिस उपायुक्त अपराध शाखा भोपाल ने पत्र लिखते हुए एक आवेदन थाना प्रभारी को भेजकर जांच करने के निर्देश दिये थे। बताया जाता है कि भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी राजेंद्र गुप्ता ने पुलिस को आवेदन देते हुए बताया था कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम पर विथ कमलनाथ की इन्स्टा आईडी से आजतक चैनल के मोनो का दुरूपयोग करते हुए वीडियो दिखाया जा रहा है जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में सर्वे के अनुसार चुनाव पूर्व मध्यप्रदेश में कमलनाथ को बहुमत लगभग 135 से 150 सीटे कांग्रेस को मिलने का अनुमान एवं मध्यप्रदेश में बड़ा परिवर्तन होना बताया जा रहा है जिसमें दैनिक भास्कर, नवभारत, इंडिया टुडे, सी वोटर्स इत्यादि द्वारा किये गये सर्वे के अनुसार कांग्रेस की जीत तय बताई जा रही है जबकि इस संबंध में संबंधित मीडिया आज तक की ईमेल आईडी से वीडियो की जानकारी मेल से प्राप्त हुई जिनके द्वारा बताया गया कि यह फेक वीडियो है, इसका हमारे चैनल से कोई लेना देना नहीं है जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध करते हुए जांच में ले लिया।
छिंदवाड़ा पहुंची पुलिस
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्राईम ब्रांच भोपाल में एफआईआर दर्ज होने के बाद इस सिलसिले में भोपाल पुलिस छिंदवाड़ा पहुंची है वहीं दूसरी तरफ छिंदवाड़ा कांग्रेस के जिला समन्वयक आनंद बक्शी के घर कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा भी देखा गया। बताया जाता है कि आनंद बक्शी ने आशंका जताई है कि उन्हें गिरफ्तार करने के लिए भोपाल पुलिस छिंदवाड़ा पहुंची है। हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस यह जांच कर रही है कि आखिर किसकी आईडी से उक्त फेक वीडियो वायरल किये गये थे और कौन उक्त आईडी को हैंडल कर रहा था। फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर छिंदवाड़ा की राजनीति में भूचाल सा आ गया है। समाचार लिखे जाने तक ना तो भोपाल की क्राईम पुलिस से संपर्क हो पाया और ना ही भोपाल की क्राईम पुलिस से।
जिला क्रिकेट संघ के सचिव आशीष त्रिपाठी के मार्गदर्शन में स्थानीय इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान में 10 जून से चल रही अंडर 13 और अंडर 15 क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह व पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम स्थानीय इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान में संपन्न हुआ। इसमें 110 युवा खिलाडियों को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोहित, राहुल द्विवेदी, उज्ज्वल सूर्यवंशी, पवन ओक्टे, प्रबल सक्सेना, उत्सव बैरागी, अभिषेक वर्मा, प्राचार्य ज्ञान गंगा स्कूल जयेश डबली, राजू माहोरे, असलम खान, विनोद जोशी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन क्रिकेट कोच श्रांत चंदेल ने किया। अंडर 13 का फाइनल मैच हनी एकादश व एकलव्य एकादश के मध्य खेला गया, जिसे एकलव्य एकादश ने 10 विकेट से जीतकर खिताब अपने नाम किया। वहीं अंडर 15 का फाइनल मैच युग एकादश व कृष्णा एकादश के मध्य खेला गया, जिसे युग एकादश ने 5 विकेट से जीतकर खिताब अपने नाम किया। अंडर 13 की विजेता एकलव्य एकादश व उपविजेता टीम हनी एकादश, साथ ही अंडर 15 की विजेता युग एकादश व उपविजेता कृष्णा एकादश के सभी खिलाड़ियों को ट्राफी व मैडल अतिथियों के हाथों देकर सम्मानित किया गया।
अंडर 13 में मैन आफ द मैच मिहान यादव, राजवीर मेघे, एकलव्य चंद्रवंशी युवराज सिंह चौहान और मैन ऑफ द टूर्नामेंट अथर्व पांडे रहे।शाअर्धशतक अवार्ड, अथर्व पांडे, तेजस फ़ल्के को मिला।आकर्षक पारी राजवीर मेघे और अविरल मिश्रा को मिला। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मिहान यादव, बेस्ट विकेटकीपर हनी हिरकने को मिला। अंडर 15 मैन आफ द मैच युग डेहरिया, अनिरुद्ध सोनी, जय गूजर, हर्ष सूचक मैन आफ द टूर्नामेंट युग डेहरिया को मिला।
साहब...मेरे जिगर के टुकड़े को बचा लीजिए। गंभीर बीमारी से पीडि़त है, छिंदवाड़ा के डॉक्टरों ने नागपुर में इलाज कराने के लिए कहा है, लेकिन हमारे पास इतना भी पैसा नहीं है कि उसे दो वक्त की रोटी खिला सकें। ऐसे में इलाज कैसे कराएं। पिछले एक सप्ताह से गुहार लेकर कलेक्ट्रेट के चक्कर काट रहे ये विनती सिवनी प्राणमोती निवासी संजू गिरी गोस्वामी की है। अपने 13 वर्षीय पुत्र अजय गिरी गोस्वामी के इलाज के लिए भटक रहे संजू और उसकी पत्नी सुनीता हार मान चुके हैं, लेकिन कहीं से कोई बड़ी आर्थिक मदद नहीं मिल रही। जिससे अपने बच्चे का इलाज करा सकें। रोज सुबह होते ही कलेक्टे्रट पहुंच जाते हैं, ताकि कहीं से कोई आर्थिक सहायता मिल जाए और उनके बच्चे का बेहतर इलाज करा सकें, लेकिन सुबह से लेकर शाम तक कार्यालयों और नेताओं के चक्कर काटने के बाद भी सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। बच्चे के इलाज के लिए मदद नहीं। शरीर में पड़ रही गांठे, पेट में है दर्द 13 वर्षीय पीडि़त अजय को गंभीर बीमारी है। पेट में दर्द हो रहा है और शरीर में गांठे पड़ रही हैं। छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में कुछ दिन इलाज भी चला। जिसके बाद डॉक्टरों ने नागपुर में इलाज कराने की सलाह दी। तब से अजय के पिता संजू इलाज की राशि के लिए नेताओं से लेकर अफसरों के पास जा रहा है। मजदूरी कर जैसे-तैसे करते हैं परिवार का गुजारा संजू और उसकी पत्नी मजदूरी कर जैसे-तैसे अपने परिवार का गुजारा करते हैं। संजू मिस्त्री का काम करता है। वहीं उसकी पत्नी कंस्ट्रक्शन में मजदूर है। जैसे-तैसे जिंदगी कट रही थी, लेकिन इस बीच अपने जिगर के टुकड़ें को गंभीर बीमारी हो गई। जिस वजह से काम भी छूट गया। अब हालात ये हैं कि घर में अन्न का दाना तक नहीं बचा है। घर का दाना और पैर पट्टी बेची तब करवाया इलाज अपने बेटे का इलाज कराने के लिए संजू और उसकी पत्नी सुनीता के पास इतने भी पैसे नहीं थे कि जिला अस्पताल में ही इलाज करवा सके। बेटे के इलाज के लिए दवाइयां लगने पर संजू को घर का दाना और सुनीता को अपने पैर पट्टी बेचनी पड़ गई। तब जाकर छिंदवाड़ा में इलाज हो सका। एसडीएम ने उपलब्ध कराई एम्बुलेंस महज साढ़े तीन हजार रुपए लेकर संजू के पिता देर शाम नागपुर अपने बेटे का इलाज कराने के लिए गया है। छिंदवाड़ा एसडीएम अतुल सिंह ने नि:शुल्क एम्बुलेंस नागपुर जाने के लिए मुहैया करवाई। संजू ने बताया कि नागपुर जाकर पता चलेगा कि कितनी राशि बेटे के इलाज के लिए लग रही है।
परासिया(नवदुनिया न्यूज)। क्षेत्र में गंभीर जल संकट को लेकर पूर्व निर्धारित ब्लाक कांग्रेस कमेटी का धरना आंदोलन गुरुवार को तपती धूप में संपन्न हुआ। दोपहर को कार्यकर्ता रैली निकालते हुए एसडीएम कार्यालय का घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन किया। जिसमें नगर की बिगड़ती जल व्यवस्था को सुचारू करने की मांग की है।
धरना आंदोलन विधायक सोहन वाल्मीकि एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नरेंद्र विश्वकर्मा के नेतृत्व में किया गया। दोपहर 12:00 से तपती धूप में पेंच स्टाफ क्लब परिसर से कार्यकर्ता रैली के निकालते हुए परासिया एसडीएम कार्यालय पहुंचे। प्रदेश की भाजपा सरकार की गलत नीतियों को दोषी ठहराते हुए जल संकट गहराने का आरोप लगाया। परासिया,चांदामेटा, न्यूटन, बड़कुही नगर सहित ग्रामीण इलाके अम्बाड़ा इकलहरा भाजीपानी में भीषण जल संकट है। जहां से बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष आंदोलन में शामिल हुए। जिन्होंने पेंच स्टाफ क्लब परासिया से रैली के दौरान प्रदेश सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की गई। अनुविभागीय अधिकारी को एक सप्ताह में इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सम्पूर्ण विधानसभा में चक्काजाम किए जाने की बात कही गई। आंदोलन में नगर परिषद चांदामेटा अध्यक्ष गोविंद बिजौलिया, बड़कुही अध्यक्ष भारत डेहरिया, न्यूटन अध्यक्षा अनुप्रमा राय, नगर पालिका परासिया प्रतिपक्ष नेता वीर बहादुर सिंह, विवेक मिश्रा गोपालराव संभारे राजेश डेहरिया आरिफ खान सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित थे।
आदिवासी विकास विभाग कार्यालय में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक छात्रावास की महिला अधीक्षक ने सहायक आयुक्त को चप्पल दे मारी। बताया जाता है कि जिले के अमरवाड़ा कस्बा स्थित अजा बालिका छात्रावास की अधीक्षक प्रमिला साहू से प्रभार वापस लेने के मामले में सहायक आयुक्त सत्येंद्र मरकाम ने जवाब तलब किया था। इससे नाराज होकर प्रमिला साहू सुबह 11 बजे कार्यालय पहुंचीं और मरकाम के कक्ष में पहुंचकर चप्पल से उन पर हमला कर दिया। वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने महिला को पकड़ा। इसके बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया गया, जहां हालत सामान्य बताई गई है।
इस मामले में छात्रावास अधीक्षिका प्रमिला साहू का कहना है कि उसके पास दो छात्रावास का प्रभार है, लेकिन आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त सत्येंद्र मरकाम छात्रावास का प्रभार सरेठा ढाना से आई शिक्षिका को देना चाहते हैं, लेकिन वो छात्रावास आती ही नहीं हैं। ऐसे में यही स्थिति बताने के लिए वे कार्यालय आईं तो सहायक आयुक्त ने उनसे बदतमीजी की। जिसके जवाब में उन्होंनें भी चप्पल दे मारी।
उधर, सहायक आयुक्त ने कलेक्टर शीतला पटले को घटना से अवगत कराया है। कलेक्टर ने विभागीय जांच कराने के आदेश दिए हैं।
मैंने घटना के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए चर्चा की जाएगी। छात्रावास महिला अधीक्षक प्रमिला साहू प्रभार नहीं दे रही थीं, जबकि नई अधीक्षक छात्रावास में आ चुकी हैं।
- सत्येंद्र मरकाम, सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग, छिदवाड़ा
छत्तीसगढ़ पुलिस टीम ने शुक्रवार सुबह छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्ना में दो शातिर चोरों के घरों से 15 किलो से ज्यादा वजनी जेवर बरामद किए। ये जेवर उन्होंने छत्तीसगढ़ के एक ज्वेलर्स के यहां से चुराए थे। पुलिस की टीम ने बताया कि शातिर अपराधी चरण और संगम ने एक गैंग साथ मिलकर बालोद जिले में बाफना ज्वेलर्स के शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। वहां से गिरोह ने करीब दो किलो वजन के सोने के जेवर के अलावा 40 किलो चांदी के जेवर चोरी किए थे। घटना के बाद से दोनों अपराधी फरार थे।
पंजाब से किया गिरफ्तार
पंजाब पुलिस की मदद से छत्तीसगढ़ पुलिस ने दोनों शातिर अपराधियों को पंजाब से गिरफ्तार किया था। चरण और संगम दोनों से हुई पूछताछ के बाद इनके पांढुर्ना स्थित घरों में सर्चिंग कर चोरी किए माल को बरामद किया गया।
मेटल डिटेक्टर की मदद से फर्श से निकाले
पुलिस टीम ने पांढुर्ना के शास्त्री वार्ड के कबाड़ी मोहल्ले में दोनों चोरों के मकानों में मेटल डिटेक्टर की मदद से तलाशी की। उन्होंने ये जेवर मकान में छिपा कर रखे थे। तलाशी में फर्श के नीचे दबाकर आधा बोरी में भरकर रखे गए करीब 15 किलो से अधिक कीमती जेवरात बरामद हुए। टीम ने आरोपी से संबंधित समीपस्थ ग्राम अंबाड़ा खुर्द और गुजरखेड़ी में भी दोनों अपराधियों के मकानों में सघन सर्चिंग की। इस पूरे मामले में बालोद एसपी का कहना है अभी इन्वेस्टिगेशन चल रहा है।
चोरों की शातिर गैंग ने अर्जुन्दा में बनाया था शोरूम को निशाना
पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बड़ी चोरी का मामला सामने आया था। खबरों के अनुसार बालोद जिले के अर्जुन्दा नगर में बाफना ज्वेलर्स के यहां दुकान में पिछले शनिवार-रविवार की रात चोर गिरोह ने धावा बोला था। अर्जुन्दा पुलिस के मुताबिक चार लोगों ने बाफना ज्वेलर्स को निशाना बनाया था। वहीं, बाफना ज्वेलर्स के संचालक राजेश बाफना के अनुसार दो किलो सोना, 40 किलो चांदी के जेवर और दो लाख रुपये नगद की चोरी हुई थी।